NSE Scam: एनएसई घोटाले में ‘हिमालय का योगी’ गिरफ्तार! चित्रा रामकृष्ण लेती थी उनसे सलाह
एनएसई (NSE) में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई (CBI) ने आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) को गिरफ्तार कर लिया है। वह एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण के चीफ स्ट्रेटजिक ऑफिसर थे। माना जा रहा है कि चित्रा ने हिमालय के जिस योगी से सलाह लेने की बात कही थी, वह सुब्रमण्यम ही थे।
Read More