दो घंटे से जूझ रहे थे फायरकर्मी, दिल्ली में पहली बार रोबॉट ने 30 मिनट में बुझा दी आग
दिल्ली में आग से काबू पाने के क्रम में दमकल विभाग अधिक हाईटेक हो गया है। दिल्ली फायर सर्विस आग बुझाने के लिए जहां पहली बार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गयां वहीं अब दिल्ली में पहली बार रोबॉट के जरिये आग पर काबू पाया गया। रविवार को टीकरी कलां में लगी आग बुझाने में रोबॉट की मददद ली गई।
Read More