सूरत -भागलपुर एक्सप्रेस में हटेगा दो स्लीपर कोच ,जुड़ेंगे एसी कोच ,कम होगी स्लीपर सीटों की संख्या
सूरत से भागलपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली 22947 /48 सूरत -भागलपुर एक्सप्रेस में जुलाई महीने से स्लीपर कोच कम हो जाएंगे। रेलवे ने निर्णय लिया है कि इसमें स्लीपर और जनरल कोच कम करके एसी कोच जोड़े जाएंगे। सूरत से हर मंगलवार और शनिवार को चलने वाली इस ट्रेन में स्लीपर कोच 11 की जगह 9 ही रहेंगे जबकि जनरल श्रेणी की चार कोच से एक हटाकर तीन कर दिए जाएंगे। इसके स्थान पर रेलवे एसी कोच जोड़ेगी।जुलाई की बुकिंग शुरू हो गई है और सीटों का अंतर् दिखने भी लगा है।
पश्चिम रेलवे द्वारा अभी इस ट्रेन में आईसीएफ की परंपरकी रेक जुडी है यानि इसके प्रत्येक स्लीपर कोच में 72 सीटें है जिससे कुल 144 सीटें कम हो रही है। साथ ही इस ट्रेन में अभी थर्ड एसी के पांच कोच है जिसकी संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी जबकि सेकंड एसी की अभी एक कोच है जिसकी संख्या बढ़कर 2 हो जाएगी।