NationalPolitics

अखिलेश यादव और आनंद शर्मा ने महानवमी पर दे दी रामनवमी की बधाई, लोग बोले- आपको भी ईद मुबारक

Spread the love

नई दिल्ली
शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामनवमी की बधाई दे बैठे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी ट्विटर पर यही गलती कर बैठे। हालांकि, ट्रोलिंग के बाद गलती का अहसास होने पर अखिलेश ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया जिसमें महानवमी की बधाई दी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!’ जब लोगों ने इस गलती के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तब अखिलेश को वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने फिर गलती सुधारते हुए नया ट्वीट किया लेकिन तबतक लोगों ने उनके पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था और नए ट्वीट पर भी उन्हें घेरना जारी रखा।

 


किसी ने पूछा- पहिलका काहे मिटा दिए सुल्तान तो किसी ने हिंदू धर्म के बारे में अखिलेश के ‘ज्ञान’ का मजाक उड़ाया।

 


हरियाणा के हिसार से यूथ कांग्रेस के एक नेता ने भी ऐसी ही गलती की। कृष्ण सत्रोद नाम ने तो बाकायदे भगवान राम के पोस्टर के साथ रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, रामनवमी चैत्र नवरात्रि में पड़ता है। शारदीय नवरात्रि में नवमी को महानवमी कहते हैं और उस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *