आनंद महिंद्रा ने शेयर की मंगल ग्रह से खींची गई पृथ्वी की फोटो, कैप्शन ने जीता लोगों का दिल
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के ट्वीट्स के बिना ट्विटर की दुनिया अधूरी है! जी हां, उनके ट्वीट्स बड़े ही दिलचस्प होते हैं। कभी लोगों को जुगाड़ के नाम पर गुदगुदाते हैं, तो कभी जीवन का सार समझा देते हैं। और हां, यह ट्वीट कई यूजर्स को प्रेरित भी करते हैं। 21 जुलाई को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर रीट्वीट की, जिसके साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा कि उसे पढ़कर लोग उनके फैन हो गए! सही में, चीजों को देखने और बयां का उनका नजरिया बेहद शानदार है।
मंगल से खींची गई है पृथ्वी की यह तस्वीर
If there’s just one thing this photo should teach us….it’s humility.. https://t.co/S2WN9thBBd
— anand mahindra (@anandmahindra) July 21, 2022
आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर जीता दिल, जुगाड़ से जीप बनाने वाले को गिफ्ट की SUV
यह फोटो पृथ्वी (Earth) की है जिसे मंगल ग्रह (Mars) से खींचा गया है। मतलब, अगर हम धरती को मंगल ग्रह से देखेंगे तो वह ऐसी दिखाई देगी। बता दें, असल तस्वीर Curiosity नाम के ट्विटर पेज से शेयर की गई थी, जिन्होंने बताया है कि यह फोटो मंगल ग्रह से खींची गई है, जो छोटा सा तारा (सफेद रंग का बिंदू) दिख रहा है ना… वह धरती है। इसी को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने बड़ा ही शानदार कैप्शन लिखा जिसे पढ़कर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
We are just a tiny dot in the whole universe
— Ishan (@https_ishan) July 21, 2022