National

कैसे क्रैश हुआ तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर, क्‍या हो सकती है वजह?

Spread the love

हाइलाइट्स

  • हेलीकॉप्‍टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनका परिवार भी था
  • इंडियन एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश
  • खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा
सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, जानिए कौन-कौन थे सवार, देखिए पूरी लिस्ट

कुन्‍नूर
तमिलनाडु में नीलग‍िरी जिले के कुन्नूर में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन दल मौके पर पहुंच गया है। सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे।

क्‍या हो सकती है वजह?
अभी तक जो खबरें आई हैं उसके अनुसार हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ वह इलाका बहुत ही घना है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।

तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी के साथ CDS बिपिन रावत भी थे सवार, 2 शव मिले

वेलिंगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर देना था, लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया। रेस्क्यू अभियान चल रहा है। मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *