Assembly ElectionsElectionsGoa

गोवा में केजरीवाल ने गिनाए 13 वादे, सरकार बनने पर रोजगार, खेती और स्वास्थ्य सुविधाओं पर करेंगे काम

Spread the love

हाइलाइट्स

  • गोवा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने 13 पॉइंट्स का अजेंडा पेश किया
  • गोवा दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के 13 वादे गिनाए
  • नौकरी से लेकर करप्शन फ्री सरकार और महिलाओं को 1000 रुपये देना शामिल

पणजी
गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 13 पॉइंट्स का अजेंडा पेश किया है। गोवा दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के 13 वादे गिनाए। इसमें नौकरी से लेकर करप्शन फ्री सरकार और 18 साल की ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये देना शामिल है। केजरीवाल ने पहले यहां के लोगों के पास कांग्रेस और बीजेपी के रूप में दो ही विकल्प थे लेकिन अब यहां बदलाव होगा।

केजरीवाल ने पार्टी के 13 एजेंडे गिनाए जिसमें ये पॉइंट्स शामिल हैं-
1- नौकरियां उपलब्ध कराएंगे
2- खनन की बहाली
3- जमीन अधिकारों की बहाली
4- बेहतर शिक्षा
5- बेहतर स्वास्थ्य ढांचा
6- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
7- 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये
8- खेती को बेहतर करेंगे
9- व्यापार और उद्योग मानदंडों को सरल बनाया जाएगा
10- टूरिज्म विकसित करेंगे
11- 24 घंटे फ्री बिजली
12- 24 घंटे फ्री पानी
13- बेहतर सड़क देंगे


मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा

इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर गोवा के हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। 14 फरवरी को चुनाव है और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा।

कांग्रेस-बीजेपी से तंग आ चुके हैं लोग
पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों ने हमें बताया कि जो ज्यादा इंटेलिजेंट हैं, उसके अच्छे मार्क आए हैं तो उसे नौकरी नहीं मिलती। बहुत ज्यादा करप्शन है।

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की इलेक्शन कमीशन ने घोषणा कर दी है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *