Chhattisgarh News: 1..2..3 और अब छत्तीसगढ़ में 16 करोड़ का पुल धड़ाम, ये हो क्या रहा है?
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुल का स्ट्रेक्चर गिरा
- शिवनाथ नदी में बन रहा था पुल
- 400 मीटर पुल का होना था निर्माण
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही है बारिश
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के धमधा ब्लॉक के शिवनाथ नदी के तट पर बना पुल का स्ट्रक्चर गिर गया। पुल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। ये पुल शिवनाथ नदी के सगनी घाट में बना था। पुल गिरने के बाद अब पुल के निर्माण कार्य में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। राज्य में अभी मानसूनी बारिश शुरू ही हुई है। मानसून की पहली ही बारिश में पुल के गिरने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुल की लंबाई 400 मीटर थी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह लोग नदी में बढ़े हुए जलस्तर को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक ब्रिज का स्ट्रक्चर नदी में भरभरा कर गिर गया। ब्रिज किस कारण से गिरा इस मामले में पीडब्ल्यूडी सेतू निर्माण ने सफाई दी है। विभाग का कहना है कि ब्रिज के 15 वें स्पॉन के स्टेजिंग और सेंट्रिंग का ढांचा बहा है। बाकि ब्रिज को नुकसान नहीं पहुंचा है।
घटना स्थल पर नहीं पहुंचा विभाग
जानकारी के अनुसार, सगनी घाट में ब्रिज का स्ट्रक्चर गिरने के बाद प्रशासन और विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। निर्माणाधान पुल के पास सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण पुल गिरा है। इस पुल को बनाने में 16 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। संगनी घाट पर 400 मीटर लंबा पुल सिल्ली और ननकट्टी को जोड़ने के लिया बनाया जा रहा था।
इस पुल का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था। काम को पूरा करने के लिए 16 महीने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन ये काम समय पर पूरा नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि पुल निर्माण का काम अमर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया था।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जिले की कई नदियों में बाढ़ आ गई है। राज्य में 23 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसके बाद से पूरे राज्य में बारिश हो रही है।