LucknowUttar Pradesh

ST वर्ग में शामिल होगी राजभर जाति, योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, दिखने लगा ओपी राजभर का असर!

Spread the love

लखनऊः ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने का असर दिखने लगा है। खबर है कि भर और राजभर जाति को ओबीसी से अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने की कवायद योगी सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए योगी सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में सर्वे कराया है। अब राजभर समाज को एसटी में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। बता दें कि यह खबर सुभासपा के एनडीए खेमे में शामिल होने के कुछ दिन बाद ही सामने आई है।

बता दें कि सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर हाल ही में दोबारा एनडीए में शामिल हुए हैं। इससे पहले साल 2017 में बनी योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में राजभर कैबिनेट मंत्री बने थे। बाद में उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया। बीते विधानसभा चुनाव में वह सपा के साथ आ गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले अब दोबारा वह बीजेपी के पाले में चले गए हैं। दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया।

इसके कुछ दिन बाद राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम योगी को राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग करने वाला वाला पत्र भी दिया था। योगी से मिलने के बाद राजभर ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री उनकी मांग से सहमत हो गए हैं। उन्होंने भर और राजभर बिरादरी को एसटी कैटिगरी में सूचीबद्ध किए जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजने के लिए समाज कल्याण विभाग को आदेश दे दिया है।

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि भर और राजभर बिरादरी को यूपी में ओबीसी कैटिगरी में रखा गया है जबकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह अनुसूचित जनजाति में रखे गए हैं। योगी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी में भी राजभर को एसटी कैटिगरी का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिलने लगेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *