National

विजय माल्या केस में SBI समेत बैंकों को 5800 करोड़ मिले, ED ने दी जानकारी

Spread the love

Vijay Mallya Default Case: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को कर्ज देने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह को 5,824.5 करोड़ रुपये ट्रान्सफर कर दिए गए हैं। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि यह रकम एंटी मनी लॉन्ड्रिंग लॉ के तहत यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) के जब्त शेयर बेचकर प्राप्त की गई है।

भगोड़े कारोबारी माल्या पर कई बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है। कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने 23 जून को इन शेयरों को तब बेचा था, जब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने यूबीएल के लगभग 6,624 करोड़ रुपये के शेयर एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों को ट्रान्सफर किए थे। ईडी ने इन शेयरों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया था।

25 जून तक बेचे जा सकते हैं बाकी के भी शेयर
ईडी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों को आज उनके खातों में 5824.5 करोड़ रुपये ट्रान्सफर कर दिए गए। यह रकम यूबीएल के शेयरों को बेचकर हासिल की गई है। यह बिक्री 23 जून, 2021 को की गई थी।’’ इससे पहले ईडी ने बताया था कि करीब 800 करोड़ रुपये के बाकी शेयर 25 जून तक बेचकर एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों को दिए जाने की उम्मीद है।

भगोड़े व्यापारियों से 40 फीसदी नुकसान की हो चुकी है भरपाई
जांच एजेंसी ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और माल्या द्वारा किए गए कथित धोखाधड़ी के मामलों में 40 फीसदी नुकसान की भरपाई की जा चुकी है। ब्रिटेन भाग गए माल्या के खिलाफ ईडी और सीबीआई 9,000 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही हैं, जो उनकी अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के संचालन से जुड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *