क्रिकेट में क्या होता है डेंजर एरिया, जिसपर शमी के सपोर्ट में अंपायर से भिड़ गए कोहली
केपटाउन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल टेस्ट का आज तीसरा दिन खेला जाएगा। मैच के दूसरे दिन यानी बुधवार को टीम इंडिया का जलवा रहा। मैदान पर भारतीय पेसर्स की गेंदें आग उगल रही थी। इस बीच कप्तान कोहली, अंपायर इरासमस से मोहम्मद शमी को भिड़ गए। दरअसल, शमी को अंपायर ने डेंजर एरिया में जाने पर वॉर्निंग दी थी। ऐसे में आइए समझते हैं पिच पर कहां होता है ये डेंजर एरिया, वहां क्यों दौड़ा नहीं जा सकता। क्या नियम तोड़ने पर कोई जुर्माना भी लगता है?
पहले समझते हैं शमी ने क्या किया?
रीप्ले में दिखा कि शमी का पांव डेंजर एरिया के बाहर लैंड हुआ था। हालांकि, कोहली जो खुलकर अपनी बात करने के लिए जाने जाते हैं, इरासमस के पास गए और वॉर्निंग के बारे में बात करने लगे। इस बीच, मैच में शमी की सभी गेंदो को देखकर साफ हुआ कि कोहली इससे पहले तीन बार डेंजर एरिया में लैंड हुए थे, जिनके लिए उन्हें वॉर्निंग दी गई थी। इसलिए शमी को अंपायर से मिली वॉर्निंग पिछली गलतियों के लिए थी। शमी ने हालांकि इसके बाद वापसी की और तीन गेंदों के बीच दो विकेट हासिल किए।
अब जानिए क्या होता है डेंजर एरिया?
पिच पर विकेट के ठीक सामने वाले हिस्से को डेंजर एरिया कहते हैं। बल्लेबाजी के लिए ये एरिया काफी अहम होता है। क्रीज की तरह इसे पेंट करके मार्क नहीं किया जाता। दरअसल, यह विकेट के बीच में एक काल्पनिक आयत (rectangle) की आकारनुमा हिस्सा होता है। नियमों के मुताबिक, कोई भी बोलर अपने फॉलो-थ्रू में वहां लैंड नहीं कर सकता।
इसे सेफ रखना क्यों जरूरी होता है?
अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो खिलाड़ियों की स्पाइक्स से पिच का खराब होना तय है। अगर कोई टीम जानबूझकर पिच खराब करेगी तो यह विरोधी टीम के साथ अन्याय ही होगा। गेंदबाज के फॉलोथ्रू से पिच खुरदुरी हो जाती है। यह असमान उछाल और टर्न का कारण बन सकता है। इन रफ पैचेज का फायदा खासतौर पर स्पिनरों ही उठाते हैं। इसलिए यदि कोई गेंदबाज प्रोटेक्टेड एरिया की ओर जाता है तो अंपायर तुरंत टोकता है।
गलतियां दोहराने पर बैन भी लग सकता है
पहली बार गलती करने के बाद अंपायर सुधरने का एक और मौका देता है, लेकिन अगर बोलर फिर भी नहीं मानता तो अंपायर तुरंत गेंदबाजी से हटा सकता है। उस पारी में फिर बोलर कभी गेंदबाजी नहीं कर पाता। फिल्डर्स को भी इस सुरक्षित एरिये से दूर रहना होता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी तो जानबूझकर डेंजर एरिया में जूता घिसने के बाद एक टेस्ट और दो वनडे से प्रतिबंधित हो गए थे।
भारत की मुट्ठी में मैच
मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। दो दिन के खेल के बाद टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब नजर आ रही है। स्टंप्स तक उसके पास 70 रन की लीड हो गई थी जबकि उसका स्कोर 57/2 है।