क्या आपने कभी देखा है कैसे फटते हैं बादल ? इस फोटोग्राफर ने LIVE कैमरे में किया कैद
देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़-बारिश के बीच मौसम की मार देखने को मिल रही है। बुधवार (छह जुलाई, 2022) सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फट गया। चोज गांव में इस आसमानी आपदा आने के बाद सैलाब जैसी नौबत देखने को मिली। जगह-जगह सड़कें और इलाके जलमग्न नजर आए, जबकि एक पुल टूटने की खबर है। घटना में चार लोगों के बहने की भी खबर है।
Read More