50 रुपये में 100 किलो प्याज… रेट सुन मंदसौर मंडी में फट रहा किसानों का कलेजा!
प्याज (Onion Price In Madhya Pradesh) की कीमतों में गिरावट जारी है। खुदरा बाजार में आमलोगों को अभी भी प्याज 25-30 रुपये किलो (Retail Onion Price In MP) मिल रहा है। वहीं, प्याज जब किसान मंडी में बेचने जा रहे हैं तो उन्हें 50 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है। मंदसौर मंडी में किसान को मिले भाव का पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल है।
Read More