CricketSports

IND vs PAK: आंखों में अंगार, मैदान पर फिर धोबी पछाड़, आज विराट कोहली के गरम तेवर देख गौतम गंभीर खुश होंगे

Spread the love

कोलंबो: गौतम गंभीर की अक्सर शिकायत रहती है कि अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में वो पुराना वाला रोमांच नजर नहीं आता। ग्राउंड पर वो कट्टर प्रतिद्वंद्विता नदारद होती है, जो कभी दोनों टीम के बीच दिखती थी। अपने दिनों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ जाने वाले गंभीर आज बेहद गदगद होंगे। खुश होंगे विराट कोहली के एटिट्यूड से। 94 गेंद में 122 रन की नाबाद शतकीय पारी में कोहली ने आंखों में अंगार दिखाए। केएल राहुल (111*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़े। मैदान पर पाकिस्तानियों को धोबी पछाड़ दिया। दौड़-दौड़कर दो-दो रन चुराए। नौ चौके-तीन छक्के लगाए। इस दौरान जब बॉल पूरी तरह बैट पर कनेक्ट नहीं होता तो अपने गरम तेवर भी दिखाए।



झुंझलाए और बैट पटका

आज विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। चीकू ने 267 पारी में यह कारनामा किया तो मास्टर-ब्लास्टर को 321 इनिंग लगे थे। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 47वें ओवर में विराट बुरी तरह झल्ला गए। नसीम शाह की चौथी गेंद पर खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने के बाद विराट 96 रन पर पहुंच चुके थे। विराट यहां से शतक की हड़बड़ी में थे। अगली फेंकी फुलर लेंथ गेंद को भी वह बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, टाइम नहीं कर पाए और सिर्फ सिंगल से ही संतोष करना पड़ा। इससे वह बुरी तरह झुंझला गए और मैदान पर अपना बैट एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार पटकते हुए अपना फ्रस्ट्रेटशन निकाला।

 


रिकॉर्ड्स से भरा मैच
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की। इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया, जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा। कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है।



रिजर्व-डे में चल रहा मैच

रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया। भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे। सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे।

One thought on “IND vs PAK: आंखों में अंगार, मैदान पर फिर धोबी पछाड़, आज विराट कोहली के गरम तेवर देख गौतम गंभीर खुश होंगे

  • I do not even know how I finished up here, however I believed this
    post was once great. I don’t recognize who you’re but definitely
    you’re going to a famous blogger if you are not already.
    Cheers!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *