Oscars 2023 के लिए चुनी गई विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ने 2 कैटिगरी में बनाई जगह
हाइलाइट्स
- ऑस्कर्स 2023 में हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एंट्री
- अनुपम खेर, मिथुन बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट
- ऑस्कर 2023 में इंडिया की तरफ से 5 फिल्मों की एंट्री
10 जनवरी को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टिस एंड साइंसेज ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की, जिन्होंने ऑस्कर्स 2023 यानी 95वें अकेडमी अवॉर्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इस बार ऑस्कर्स के लिए दुनियाभर की 301 फीचर फिल्मों को चुना गया है, जिनमें 5 फिल्में इंडिया की हैं। इन 5 फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम भी शामिल है। अपनी फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने से विवेक अग्निहोत्री की खुशी सातवें आसमान पर है।
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की एक्साइटमेंट
Vivek Agnihotri ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक बड़ी अनाउंसमेंट। The Kashmir Files को द अकेडमी ने अपनी पहली लिस्ट में ऑस्कर्स 2023 के लिए चुना है। इस बार भारत से ऑस्कर के लिए 5 फिल्में चुनी गई हैं। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। यह साल भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा रहा है।’
BIG ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles has been shortlisted for #Oscars2023 in the first list of @TheAcademy. It’s one of the 5 films from India. I wish all of them very best. A great year for Indian cinema. 🙏🙏🙏
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 10, 2023
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती बेस्ट एक्टर के लिए शॉर्टलिस्ट
एक अन्य ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के स्टार्स को बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ट्वीट में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार के नाम का जिक्र कर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि अभी तो और आगे जाना है। लंबा रास्ता है। प्लीज सभी को अपना आशीर्वाद दें।
#PallaviJoshi #MithunChakraborty @DarshanKumaar @AnupamPKher are all shortlisted for best actor categories. It’s just the beginning. A long long road ahead. Pl bless them all. pic.twitter.com/fzrY9VKDcP
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 10, 2023
भारत से इस बार ऑस्कर में भेजी गईं ये 5 फिल्में
‘द कश्मीर फाइल्स’ के अलावा इस बार ऑस्कर्स 2023 शॉर्टलिस्ट में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ और संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ समेत गुजराती फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ ‘छेल्लो शो’ भी शामिल है।
‘कांतारा’ की ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में 2 कैटिगरी में एंट्री
‘कांतारा’ ने ऑस्कर 2023 में दो कैटिगरी के लिए क्वालीफाई किया है। इसे ‘बेस्ट पिक्चर’ और ‘बेस्ट एक्टर’ कैटिगरी में एंट्री मिली है। यानी अब यह फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल है। ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ इस फिल्म की कहानी लिखी, बल्कि इसमें एक्टिंग करने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया। साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने छप्परफाड़ कमाई की थी। यह कन्नड़ सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही। और अब ऑस्कर में फिल्म को एंट्री मिलने से ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर इस तरह खुशी जाहिर की।
We are overjoyed to share that ‘Kantara’ has received 2 Oscar qualifications! A heartfelt thank you to all who have supported us. We look forward to share this journey ahead with all of your support. Can’t wait to see it shine at the #Oscars #Kantara @hombalefilms #HombaleFilms
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) January 10, 2023
अब देखना यह होगा कि ऑस्कर 2023 के लिए फाइनल नॉमिनेशन में किस फिल्म को जगह मिलती है।
Kudos to the writer for providing such a comprehensive piece. Thank you for sharing your expertise!