Bihar

बिहार के बक्सर में पुलिस का तांडव कैमरे में कैद, आंदोलनकारी किसानों के घर में घुसकर बर्बरता से मारपीट

Spread the love

बक्सर: जिले के चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के घर में पुलिस ने जमकर तांडव किया। इससे पहले मंगलवार को किसानों को पुलिस ने धरने की जगह से बलपूर्वक हटा दिया था और वहां निर्माण कार्य शुरू कराया था। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। किसान मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और थर्मल पावर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने किसानों को लाठियों के दम पर धरनास्थल से हटा दिया था। लेकिन इसके बाद मंगलवार की देर रात जो हुआ वो बेहद ही डराने वाला था।


बक्सर में पुलिस का तांडव

मंगलवार की देर रात पुलिस का एक बड़ा ही भयानक और खौफनाक चेहरा सामने आया। पुलिस ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों को जमकर पीटा। जिनकी पिटाई की गई वो उन किसानों के घरवाले हैं, जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वाकया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव का है जहां पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गिरफ्तारी के नाम पर पूरे गांव में जमकर तांडव मचाया। घरों में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों की जमकर लाठियों से पिटाई की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस का क्रूर चेहरा दिख रहा है। इस वीडियो में पुलिस महिलाओं और पुरुषों पर डंडे बरसा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और पुलिस की इस कार्रवाई की लोग निंदा कर रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे भी देख सकते हैं।

ये है पूरा मामला

यहां के किसान अपनी जमीन के उचित मुआवजे को लेकर 86 दिनों से लगातार धरना दे रहे थे। आरोप है कि एसजेवीएन कंपनी पाइपलाइन के लिए जबरन भूमि का अधिग्रहण कर रही है। इसका विरोध करते हुए किसान एसजेवीएन गेट पर धरना देने लगे। किसानों के धरना देने के बाद एसजेवीएन का कामकाज बाधित हो गया। जिसके बाद में पुलिस बनारपुर गांव के किसानों के घर में घुस गई और पुरुषों के साथ महिलाओं को भी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। अब इस पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ इलाके में जबरदस्त आक्रोश पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *