CricketSports

Rahkeem Cornwall: ऐसे कौन रन आउट होता है भाई… भागने की जगह जॉगिंग कर रहा था दुनिया का सबसे अनफिट क्रिकेटर, बना मजाक

Spread the love

Rahkeem Cornwall: क्रिकेट फिजिकल स्पोर्ट्स है और इसमें फिटनेस की काफी जरूरत होती है। फिर भी वेस्टइंडीज के 143 किलो के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) लगातार क्रिकेट खेलते हैं। गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छी भी रहता है। लेकिन इसका अलावा हर जगह उन्हें जूझना पड़ता है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी भी हैं। इसके साथ ही कॉर्नवाल को दुनिया के सबसे अनफिट क्रिकेटर का भी टैग मिल चुका है।

रनआउट हुए रहकीम कॉर्नवाल

रहकीम कॉर्नवाल ज्यादा वजन की वजह से ठीक से भाग नहीं पाते। टेस्ट में तो कई बार काम चल जाता है लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा नहीं होता। यहां बाउंड्री रोकने से लेकर रन चुराने तक के लिए तेज भागना होता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में 30 साल के रहकीम कॉर्नवाल बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह ऐसे आउट हुए कि हर कोई हंस पड़ा।

भागने के तरीके पर कमेंटेटर भी हंसे

सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने पहले गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला। वहां फील्डिंग कर रहे क्रिस सोल के हाथ से गेंद थोड़ी छिटक गई। इस दौरान कॉर्नवाल और काइल मेयर्स ने रन लेने का फैसला किया। फील्डर ने गेंद उठाया और विकेट की तरफ थ्रो कर दिया। लेकिन तेज से नहीं भाग पाने के कारण कॉर्नवाल क्रीज से काफी दूर रह गए। वह रन चुनाने के लिए भी जॉगिंग करने की तरह भाग रहे थे। इसपर कमेंटेटर्स भी हंस पड़े। जिस समय कॉर्नवाल आधी क्रीज पर थे, उस समय मेयर्स बल्लेबाजी छोर तक पहुंच चुके थे।

रॉयल्स को मिली हार

सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स को इस मुकाबले में 54 रनों से हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 30 गेंद पर 47 जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। जेसन होल्डर ने 4 विकेट मिले। रॉयल्स की पारी 147 रनों पर सिमट गई। नइम यंग ने 48 रनों का योगदान दिया। मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *