कौन है सयाजरूल इदरस जिसने टी20 में 7 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया
क्वालालम्पुर: क्रिकेट के खेल में रिकॉर्ड तो कई बने हैं लेकिन गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड पहली बार बना है। खास तौर से टी20 क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज 5 विकेट अपने नाम करता है तो उसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है लेकिन कोई गेंदबाज 7 विकेट झटक ले ऐसा पहली बार हुआ है। टी20 क्रिकेट में यह बड़ा कारनामा मलेशिया और चीन के बीच खेले गए मैच में हुआ।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्वालालम्पुर में खेला गया था। इस मैच में मलेशिया के गेंदबाज ने चीन के खिलाफ सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। 32 साल के इस गेंदबाज का नाम है सयाजरूल इदरस। इदरस मलेशिया के लिए अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच के खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 47 विकेट लिए हैं।
सात बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
चीन के खिलाफ टी20 मुकाबले में मलेशिया के सयाजरूल इदरस ने 7 विकेट अपने नाम किया। कमाल की बात यह रही कि इदरस ने ये सभी विकेट क्लीन बोल्ड कर के लिए। इदरस के घातक गेंदबाजी के कारण चीन की पूरी टीम सिर्फ 23 रन पर ढेर हो गई।
वहीं चीन की पूरी टीम सिर्फ 29 गेंद खेल ही सकी। सिर्फ 24 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने बहुत ही आसानी से 91 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट गंवाकर इसे पूरा लिया और आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया।