NationalUttar Pradesh

नाबालिग है अतीक अहमद का हत्यारा अरुण? जानिए क्यों जल्द ही बाहर आने का किया जा रहा दावा

Spread the love

आगरा: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी जल्द ही छूट सकता है। वह कासगंज जनपद के कादरवाड़ी गांव का निवासी है। राशन कार्ड के अनुसार अरुण अभी नाबालिग है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुण का जन्म 1 जनवरी 2006 में हुआ था। इस बात पर गौर किया जाए तो अरुण को उम्र 17 साल 3 माह और 18 दिन की है।

चाचा ने किया भतीजे को गुमराह किए जाने का दावा

अरुण के चाचा सुनील मौर्य की ओर से मीडिया के सामने दावा किया गया कि उनके भतीजे को किसी ने गुमराह किया है। हालांकि पुलिस ने जो बयान जारी किया उसमें अरुण की उम्र 18 साल होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में अरुण की गिरफ्तारी से जुड़ा एक मामला देख चुके वकील ने दावा किया कि बीते साल फरवरी में अरुण को हरियाणा पुलिस ने जेल भेजा था। अवैध हथियार ले जाने के मामले में उसे जेल भेजा गया था। हालांकि बाद में अदालत में स्वीकार किया गया कि वह नाबालिग है और उसकी रिहाई का आदेश दिया गया। जबकि पानीपत जनपद के सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट में दर्ज केस में अरुण का जन्म 1992 का बताते हुए उसकी उम्र 31 साल बताई गई है। वहीं बीते साल मई में भी पानीपत के सदर थाना में एक केस दर्ज हुआ था। हरियाणा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यह केस हत्या के मामले में कथित गवाहों पर हमले से जुड़ा था। इस मामले में भी अरुण एक माह में ही जमानत पाने में कामयाब रहा था।

रिमांड में तलाशे जा रहे सवालों के जवाब

ज्ञात हो कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपियों को बुधवार को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। मामले में लगातार पुलिस की टीम के द्वारा पड़ताल की जा रही है और रिमांड के दौरान तमाम सवालों के जवाब भी तलाशे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *