Jammu and KashmirNational

जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग केस: NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर में 16 ठिकानों पर छापेमारी

Spread the love

Terror Funding Case. जम्मू कश्मीर के 16 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। यह मामला जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले से जुड़ा हुआ है। इस मामले में काफी समय पहले एनआईए ने केस दर्ज किया था और 4 मई गुरूवार को उसी सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके साक्ष्य जमा किए गए हैं। एजेंसी ने इससे पहले साल 2022 में भी जम्मू कश्मीर के 8 जिलों में रेड डाली थी।

बारामूला और किश्तवाड़ में हुई तलाशी

रिपोर्ट्स की मानें तो जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है और जम्मू कश्मीर के 16 स्थानों पर रेड डाली है। इनमें 11 ठिकाने बारामूला में हैं जबकि 5 ठिकाने किश्तवाड़ में हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग इस आतंकी ग्रुप से जुड़े रहे हैं, उनके घरों पर तलाशी अभियान चलाया गया।

बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरूवार को ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी एरिया में एनकाउंटर शुरू हुआ और इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा में भी दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

क्या है जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग केस

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट की फंडिंग गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज किया है। एनआईए ने 2022 में भी जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में टेरर फंडिंग केस में छापेमारी की थी। यह छापेमारी राजौरी, जम्मू, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, बांदीपोरा और शोपियां जैसे जिलों में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *