NationalUttar Pradesh

योगी सरकार की हिट लिस्ट में शामिल एक और गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, कुछ दिन पहले ही जमानत पर हुआ था रिहा

Spread the love

मेरठ। योगी सरकार की टॉप माफियाओं की हिट लिस्ट में शामिल एक और बदमाश अनिल दुजाना ढेर हो गया है। तीन राज्यों में आतंक का पर्याय गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। रिहा होते ही उसने एक केस के गवाहों को धमकी दी थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई। उसके खिलाफ पिछले हफ्ते दो केस दर्ज किए गए थे। यूपी एसटीएफ की 7 टीमें दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। एटीएफ ने गुरुवार को जानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात दुजाना को मार गिराया।

अनिल दुजाना पर 62 केस दर्ज

पश्चिमी यूपी और एनसीआर के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 62 केस दर्ज हैं। वह कई मामले में फरार चल रहा था। 75 हजार का इनामी अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। जब वह जेल से बाहर आया तो जयचंद प्रधान हत्याकांड में गवाह संगीता को धमकाया था। यह जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस एक्टिव हुई। उसके खिलाफ पिछले हफ्ते 2 केस भी दर्ज किए गए थे। UPSTF और नोएडा पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी।

जवाबी फायरिंग में मारा गया दुजाना

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को UPSTF को गैंगस्टर ​अनिल दुजाना के मेरठ के गंग नहर पर सक्रिय होने की पुख्ता सूचना मिली। UPSTF ने उसे चारो तरफ से घेर लिया। सरेंडर के लिए कहने पर उसने फायरिंग शुरु कर दी। वह पुलिस से बचकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में अनिल दुजाना भोला की झाल पर मारा गया।

UPSTF की 7 टीमें लगातार कर रही थीं पीछा

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की 7 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थीं। पर वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। उधर, गवाहों में उसके रिहा होने के बाद दहशत थी। यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट में शामिल अनिल बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है।

दुजाना गांव कभी सुंदर डाकू की वजह से चर्चा में रहा

यूपी समेत अन्य प्रदेशों में अनिल दुजाना पर हत्या, रंगदारी आदि के आरोप हैं। आपको बता दें कि दुजाना गांव एक समय सुदंर डाकू के नाम से चर्चा में था। दिल्ली और एनसीआर में उसकी दहशत थी। सुंदर नागर उर्फ सुदंर डाकू ने एक बार उस समय पीएम रहीं इंदिरा गांध को भी मारने की धमकी दी थी। अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना इसी गांव का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *