CricketIPL 2024Sports

RCB vs KKR: केकेआर ने खत्म किया अपनी हार का सिलसिला, बैंगलोर को चिन्नास्वामी में घुसकर पीटा

Spread the love

बेंगलुरु: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 अप्रैल बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच मेहमान टीम ने इतने रन से जीत लिया। यह केकेआर की इस सीजन तीसरी जीत थी। वहीं विराट की आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने में इतने रन से चूक गई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। 201 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना पाई जिसके चलते वह 21 रन से मुकाबला हार गए। आइये ऐसे में जानते हैं कि इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में आखिर क्या-क्या घटा।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मचाया कोहराम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना दिए। केकेआर को इस मुकाम तक पहुंचाने में जेसन रॉय के अर्धशतक (56), नीतीश राणा की तूफानी पारी (48), वेंकाटेश अय्यर (31) और रिंकू सिंह (18) के कैमियो ने अहम भूमिका निभाई। वहीं डेविड वीजे ने भी अंत में आकर 2 शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा वानिंदु हसारंगा 4 ओवर में 24 रन खर्च कर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इतना ही नहीं बल्कि विजय कुमार को भी 2 सफलका मिली जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट हासिल किया।

आरसीबी 21 रन से हारा मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 201 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। लेकिन फाफ डुप्लेसिस के आउट होने के बाद बैंगलोर की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। विराट कोहली के अलावा तकरीबन हर किसी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। जहां विराट ने 54 रन की अच्छी पारी खेली। तो वहीं महिपाल लोमरोर ने भी अच्छे 34 रन बनाए। इसके अलावा डुप्लेसिस (17) और ग्लेन मैक्सवेल (5) ने खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी। वहीं केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में महज 27 रन दिए। इसी के साथ सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल को भी 2-2 सफलता मिली। बहरहाल, बैंगलोर 20 ओवर में 179 रन ही बना पाया और अंत में 21 रन से मैच हार गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *