CricketIPL 2024Sports

SRH vs DC, Highlights: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद दिल्ली के गेंदबाजों का पलटवार, 144 रन को डिफेंड कर हासिल की जीत

Spread the love

हैदराबाद: आईपीएल 2023 में लगातार पांच मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार वापसी की है। लीग के 34वें मैच में दिल्ली कैपिल्स ने अपने दमदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 7 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 144 रन का ही स्कोर खड़ा पाई थी। इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी।

दिल्ली के लिए मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद एनरिक नॉर्खिया और अक्सर पटेल ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने टीम के लिए दो-दो विकेट हासिल किए। नॉर्खिया ने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च किए जबकि अक्सर पटेल ने 21 दिए थे। इसके अलावा इशांत शर्मा और अक्सर पटेल के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

145 नहीं बना पाई सनराइजर्स

मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बहुत निराशाजनक रही। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था। अपने घर में दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स के लिए हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि ब्रूक एक बार फिर से अपना कमाल नहीं दिखा सके। वहीं मयंक अग्रवाल ने टीम के लिए जरूर कुछ आकर्षक शॉट लगाया। मयंक सनराइजर्स के लिए 39 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी लगाए।

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों को वापसी का मौका मिल गया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (15), अभिषेक शर्माल(5) और एडेन मार्करम (3) सस्ते में निपट गए। इस बीच हेनरी क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर सनराइजर्स के लिए एक उम्मीद जगाई थी लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने भी अपना जोर लगाए रखा।

क्लासेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर लपके गए जबकि सुंदर टीम के लिए 15 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सनराइजर्स की लक्ष्य को हासिल करने से 7 रन पीछे रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *