NationalUttar Pradesh

Umesh Pal Murder: प्रयागराज हत्याकांड से सुर्खियों में आया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल, जानिए इसका इतिहास

Spread the love

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी आज फिर एक बड़ी खबर प्रयागराज से सामने आयी है। पुलिस प्रशासन ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए यहां के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल (Muslim Hostel) को सील कर दिया है। यह हॉस्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध है। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड की साजिश इसी हॉस्टल में रची गई थी। विवि का पूर्व छात्र सदाकत खान माफिया अतीक के शूटर गुड्डू मुस्लिम, गुलाम को हॉस्टल में रिश्तेदार बताकर रोकता था। फिलहाल सदाकत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस मुस्लिम हॉस्टल के बारे में…


1892 में हुई थी हॉस्टल की स्थापना

मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (मुस्लिम छात्रावास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रमुख बॉयज हॉस्टल में से एक है। इसकी स्थापना 1892 में क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जंग बहादुर मौलाना समीउल्लाह खान द्वारा की गई थी। इसी हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध तरीके से सदाकत खान रहता था। आज हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को सील कर दिया गया है।

पहले भी हॉस्टल पर पुलिस ने मारा था छापा

पिछले साल सितंबर में मुस्लिम छात्रावास में अतीक के गुर्गों के रुकने की बात उड़ी तो पुलिस ने दल-बल के साथ छापा मारा था। हालांकि पुलिस ने इसे अवैध छात्रों को हटाने की कार्रवाई बताया था। वहीं आज हुई कार्रवाई से छात्रावास में अराजकता फैलाने वाले हॉस्टर अपने-अपने कमरों में ताला डालकर भाग गए हैं। मुस्लिम बोर्डिंग हाउस, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधीक्षक ने कहा कि अधिकारियों ने हमें छात्रावास परिसर खाली करने का आदेश दिया। छात्रों को अपने घर जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर उन्हें वापस बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *