CricketIPL 2024Sports

LSG vs MI, Highlights: आखिरी ओवर में कमाल नहीं कर पाए टिम डेविड, लखनऊ ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में दी मात

Spread the love

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारने के बाद लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है। लखनऊ के पास अब 15 अंक हो गए हैं। वहीं मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हर हाल में अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए ईशान किशन और कप्तान रोहित ने टीम के लिए दमदार शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई थी। इस बीच रोहित शर्मा 25 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि ईशान किशन 59 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड ने जरूर एक कोशिश की थी लेकिन आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने 11 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए उनके बल्ले को खामोश रखा। इस तरह लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हरा दिया।

इस मुकाबले में बल्लेबाजी में लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। स्टोइनिस ने टीम के लिए 47 गेंद में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के भी लगाए। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी 49 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की दमदार पारी के बदौलत ही लखनऊ ने मुश्किल पिच पर तीन विकेट पर 177 रन रन का स्कोर खड़ा किया।

मैच में एक समय पर लखनऊ ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिए थे। लखनऊ ने इस सत्र में अपने लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले काइल मायर्स को बाहर रखने का विवादित फैसला लिया जो गलत भी साबित हुआ। उनकी जगह आये दीपक हुड्डा पांच रन बनाकर जेसन बेहरेनडोर्फ का शिकार हुए। जेसन ने अगली गेंद पर प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेजा। सातवें ओवर में क्विंटन डिकॉक के आउट होने से लखनऊ की हालत और खराब हो गई। उन्होंने 15 गेंद में 16 रन बनाए।

वह पीयूष चावला की गुगली पर विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच दे बैठे। इसके बाद से स्टोइनिस और क्रुणाल ने मोर्चा संभाला। क्रुणाल 16वें ओवर में असहज महसूस होने के कारण रिटायर हो गए। इसके बाद स्टोइनिस ने स्पिनर रितिक शौकीन और चावला को लगातार ओवरों में छक्के जड़े।

इस पिच पर स्ट्रोक खेलना कठिन था लेकिन स्टोइनिस ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया। क्रिस जॉर्डन के डाले 18वें ओवर में 24 रन बने जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे। उन्होंने पारी का अंत आकाश मढवाल को छक्का लगाकर किया। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन दे डाले।

2 thoughts on “LSG vs MI, Highlights: आखिरी ओवर में कमाल नहीं कर पाए टिम डेविड, लखनऊ ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में दी मात

  • I stumbled upon this post and found it to be a great resource. Thanks for sharing!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *