International

China Covid News: चीन में लगा लाशों का अंबार पर अभी नहीं थमने वाली कोरोना की तबाही, तीन नई लहरों से नए साल में मंजर होगा दर्दनाक!

Spread the love

हाइलाइट्स

  • चीनीी अस्‍पताल कोविड-19 के मरीजों से भरे हुए हैं और लाशों का अंबार लगा है
  • कुछ दिनों में देश में कोविड की तीन नई लहर आने वाली हैं
  • इन लहरों की वजह से देश का पूरा हेल्‍थ सिस्‍टम टूट सकता है
बीजिंग: चीन में विरोध प्रदर्शनों के बाद राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने लॉकडाउन को हटाने और जीरो कोविड नीति में ढील देने का फैसला किया था। इसके बाद देश में स्थितियां बेकाबू हो गई हैं। अस्‍पताल कोविड-19 के मरीजों से भरे हुए हैं और बाहर लाशों का अंबार लगा हुआ है। अभी इस स्थिति के सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। टॉप हेल्‍थ ऑॅफिशियल्‍स की मानें तो अगले कुछ दिनों में देश में कोविड की तीन नई लहर आने वाली हैं। सर्दियों के मौसम में आने वाली इन लहरों की वजह से देश का पूरा हेल्‍थ सिस्‍टम टूट सकता है। इसके बाद जो स्थिति होगी उसकी कल्‍पना भी कोई नहीं करना चाहता है। जिनपिंग ने कई प्रांतों से लॉकडाउन हटाने का फैसला किया था। देश भर में उनके खिलाफ जारी प्रदर्शनों में उनसे सत्‍ता से हटने की मांग की जा रही थी। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन के हटने के बाद से ही हालात इस कदर बिगड़े हैं।

India-China News: चीनी सैनिकों को ‘जोरावर’ देगा जोर का झटका, ऐसा जनरल जिसका शौर्य सुन हिल जाएंगे


जनवरी मध्‍य तक ऐसे हालात

देश के टॉप एपिडिमियोलॉजिस्‍ट वू जूयूनयू ने कहा है कि जो स्थिति इस समय है वह जनवरी के मध्‍य तक कायम रह सकती है। चीनी नए साल के मौके पर दूसरी लहर आएगी जो 21 जनवरी से शुरू होगी। इस मौके पर लाखों चीनी नागरिक दूसरे देशों में घूमने जाते हैं। जैसे ही लोग छुट्टी से लौटेंगे और ऑफिस ज्‍वॉइन करेंगे उस समय तीसरी लहर आएगी। यह तीसरी लहर फरवरी के अंत से लेकर मार्च के मध्‍य तक जारी रहेगी। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब केसेज में तेजी से इजाफा हो रहा है।

टेस्टिंग हुई कम
रविवार को रोजाना आने वाले केसेज की संख्‍या आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2097 ही थी। मगर विशेषज्ञों की मानें तो ये सही आंकड़ें नहीं हैं। उनका कहना है कि टेस्टिंग में कमी की गई है ऐसे में साफ है कि ये संख्‍या ज्‍यादा है। वू ने यह भी कहा है कि हाई वैक्‍सीनेशन की वजह से इस आंकड़े पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इससे नए केसेज कम होंगे और थोड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि चीन के 90 फीसदी लोगों को पूरी तरह से वैक्‍सीनेट होना जरूरी है। अभी तक आधे ही लोगों ने वैक्‍सीन की तीनों खुराक ली हैं। ये वो लोग हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्‍यादा है और उन पर संक्रमित होने का खतरा ज्‍यादा है।

‘रेलवे’ में जॉब, सैलरी मोटी, काम ट्रेनें गिनने का, कोट-पैंट पहन वे दिल्ली स्टेशन पर देते रहे ड्यूटी और फिर उड़ गए होश



कई जगह से हटी पाबंदियां

सात दिसंबर को चीन में कई जगहों से पाबंदिया हटा ली गई थीं। देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे और जीरो कोविड नीति के खिलाफ जनता का गुस्‍सा सामने आ रहा था। जो पाबंदियां हटाई गईं उनसे साफ इशारा मिला कि बड़े स्‍तर पर होने वाली टेस्टिंग में ढील दी जाएगी। दिसंबर 19 तक कोविड की वजह से होने वाली मौतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। चीन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बीजिंग में दो लोगों की मौत हुई है और दोनों की जान कोविड की वजह से गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *