Gujarat Election 2022 Dates: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान, 8 दिसंबर को रिजल्ट, पूरा शेड्यूल जानिए
हाइलाइट्स
- गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरण में मतदान
- पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को होगा मतदान
- दूसरे चरण में 93 सीटों पर पांच दिसंबर को होगा मतदान
- गुजरात और हिमाचल चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा
– पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा, चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे
– पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा
– कुल 4.91 करोड़ वोटर, 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे, राज्य में कुल 51782 मतदान केंद्र, 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम
– दिव्यांगों के लिए 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन और सिर्फ महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र का विशेष इंतजाम
– राज्य में 10,460 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के, वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्र पर सभी इंतजाम होंगे
– गिर सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में सिर्फ एक वोटर के लिए 15 चुनाव कर्मियों की टीम को भेजा जाएगा
– मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी देखते हैं तो मतदाता सी विजिल ऐप का इस्तेमाल करें
– उम्मीदवार की जानकारी केवाईसी सिस्टम में मिलेगी, कोरोना पीड़ितों के लिए घर से मतदान की सुविधा
– शिकायत करने पर 60 मिनट के अंदर निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी
– सभी जिलाधिकारियों को एक सोशल मीडिया टीम बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं
पहला चरण, 89 सीटें, 1 दिसंबर को वोटिंग
पहले चरण की 89 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 5 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा।
दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं सभी 182 सीटों पर चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा।